क्‍यों ‘मस्तीजादे” के कुछ दृश्यों को लेकर सहज नहीं थी सनी लियोन ?

नयी दिल्ली : पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी ‘मस्तीजादे’ में अपना भाग्य आजमाने वाली सनी लियोन बताती हैं कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने अपने निर्देशक से कुछ दृश्यों और संवादों को हटाने के लिए कहा था क्योंकि वह उसके साथ सहज नही थी. मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म में सनी लियोन दोहरी भूमिका में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 11:25 AM

नयी दिल्ली : पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी ‘मस्तीजादे’ में अपना भाग्य आजमाने वाली सनी लियोन बताती हैं कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने अपने निर्देशक से कुछ दृश्यों और संवादों को हटाने के लिए कहा था क्योंकि वह उसके साथ सहज नही थी.

मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म में सनी लियोन दोहरी भूमिका में है. तुषार कपूर और वीर दास इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं. फिल्‍म अपने बोल्‍ड कंटेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्‍म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.

सनी ने बताया, ‘जब मैंने पटकथा पढी, उसमें कुछ ऐसी चीजें थी जिसके बारे में मैंने मिलाप से कहा कि मैं नहीं कर सकती, क्योंकि इन दृश्यों और संवादों के साथ मैं सहज नही थी. सबसे अच्छी बात यह है कि मिलाप और मेरी निर्माता रंगिता प्रीतिश नंदी सहयोगी प्रवृति के हैं और उन्होंने इसकी पटकथा में बदलाव किया और विकल्प के बारे में मुझसे चर्चा की.’

Next Article

Exit mobile version