20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसर बोर्ड द्वारा ‘साला खडूस” पर कैंची नहीं चलाने से अचंभित हैं हिरानी

मुंबई : जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी आने वाली फिल्म ‘साला खडूस’ के शीर्षक पर सेंसर बोर्ड द्वारा कैंची नहीं चलाए जाने से थोड़े अचंभित थे. पहलाज निहलानी के नेतृत्व में सेंसर बोर्ड ने हाल के दिनों में ‘अपशब्दों’ को लेकर कडा रुख दिखाया था और इस कारण वह काफी विवादों में भी रहा था. यहां […]

मुंबई : जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी आने वाली फिल्म ‘साला खडूस’ के शीर्षक पर सेंसर बोर्ड द्वारा कैंची नहीं चलाए जाने से थोड़े अचंभित थे. पहलाज निहलानी के नेतृत्व में सेंसर बोर्ड ने हाल के दिनों में ‘अपशब्दों’ को लेकर कडा रुख दिखाया था और इस कारण वह काफी विवादों में भी रहा था. यहां तक कि बांड श्रृंखला की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में उसने चुंबन दृश्य पर कैंची चला दी थी.

हिरानी ने बताया, ‘मैं अपनी फिल्म को लेकर चिंतित था. मेरा विचार था कि ‘साला’ शब्द हटा दिया जाएगा. हमारी फिल्म के शीर्षक में ‘साला’ शब्द था और एक गाने में भी ‘साला’ शब्द था. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया सिवाय एक-दो कट के अलावा उन्होंने ‘साली’ शब्द पर आवाज बंद करने के लिए कहा.’

इस फिल्म के निर्माता हिरानी सेंसर बोर्ड के इस रुख से अचंभित थे और उनकी फिल्म में जो एक-दो कट भी किए गए हैं वह उन दृश्यों पर हैं जिनमें फिल्म की नायिका काफी आक्रामक हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें