सलमान का ”फितूर”, कैटरीना को दिया ये खास तोहफा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कैटरीना कैफ को एक तसवीर भेंट की है. उन्‍होंने यह तसवीर किसी से छुपाकर नहीं बल्कि ‘बिग बॉस’ के ग्रांड फिनाले में सबके सामने दी. सलमान ने इससे पहले भी कैटरीना को पोट्रेट गिफ्ट की है. कैटरीना ने सलमान की इस पोट्रेट को कबूल भी कर लिया है. दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 10:41 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कैटरीना कैफ को एक तसवीर भेंट की है. उन्‍होंने यह तसवीर किसी से छुपाकर नहीं बल्कि ‘बिग बॉस’ के ग्रांड फिनाले में सबके सामने दी. सलमान ने इससे पहले भी कैटरीना को पोट्रेट गिफ्ट की है. कैटरीना ने सलमान की इस पोट्रेट को कबूल भी कर लिया है. दोनों को कई साल बाद मंच पर देखना वाकई शानदार है.

सलमान ने इस दौरान कैटरीना को यह भी बताया कि वे उनके बहुत बड़े फैन है जैसे पूरी दूनियां उनकी फैन हैं. सलमान अपनी जिदंगी को एक खुले पन्‍ने की तरह सबके सामने रखते हैं इसलिये उन्‍होंने कैटरीना की तारीफ सबके सामने की. दोनों ने आखिरी बार ‘एक था टाइगर’ में साथ काम किया था.

सलमान को पेटिंग करने का बहुत शौक है और वे खाली समय में पेटिंग करना पसंद करते हैं. उन्‍होंने कैटरीना को यह भी बताया कि उन्‍होंने ‘फितूर’ का ट्रेलर भी कई बार देखा जो उन्‍हें बेहद पसंद आई.

कैटरीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म है जिसमें आदित्‍य रॉय कपूर और कैटरीना एकदूसरे के प्‍यार में खोये-खोये नजर आयेंगे. फिनाले में सलमान ने कैटरीना का हाथ अपने हाथों में लेकर फिल्‍म के कई डायलॉग भी बोले कहीं यही उनका ‘फितूर’ तो नहीं.

‘फितूर’ 12 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version