जानें, किसने सिखाया अभिनेत्री रेखा को प्रेम करना?

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा को 25 जनवरी को ‘यश चोपड़ा मेमारियल अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया. इस मौके पर रेखा ने कहा कि उन्‍हें प्‍यार करना यश जी ने सिखाया था. आपको बता दें कि यह अवार्ड यश चोपड़ा की याद में दिया जाता है. यश चोपड़ा का निधन वर्ष 2012 में हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 11:10 AM

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा को 25 जनवरी को ‘यश चोपड़ा मेमारियल अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया. इस मौके पर रेखा ने कहा कि उन्‍हें प्‍यार करना यश जी ने सिखाया था. आपको बता दें कि यह अवार्ड यश चोपड़ा की याद में दिया जाता है. यश चोपड़ा का निधन वर्ष 2012 में हुआ था. रेखा ने यश चोपड़ा बेहतरीन फिल्‍मों में से एक ‘सिलसिला’ में काम किया था.

रेखाने कहा कि,’ यश जी की फिल्‍में देखकर मुझे प्रेम का अहसास हुआ. मैं इस सम्‍मान को पाकर गर्व महसूस कर रही हूं. यश जी ही थे जिन्‍होंने मुझे प्‍यार करना सिखाया. शायरी लिखने के लिए प्रेरित किया. मैं भाग्‍यशाली हूं कि मैं उनकी कुछ बेहतरीन और चुनिंदा फिल्‍मों का हिस्‍सा बन पाई.’

आपको बता दें इससे पहले यह पुरस्‍कार स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और महानायक अमिताभ बच्‍चन को मिल चुका है. इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह, श्रीदेवी, डेविड धवन और जया प्रदा जैसी कई नामचीन हस्तियां शामिल थी.

फिल्‍म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्‍चन, जया भादुड़ी और रेखा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म के गानों को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version