क्‍यों करण ने कहा,” ”अलीगढ़” जरुर देखें…”

मुंबई : फिल्मकार करण जौहर ने असल जीवन से प्रेरित हंसल मेहता की आगामी फिल्म ‘अलीगढ’ की तारीफ करते हुए कहा है कि यह आज के समय की ‘एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म’ है. फिल्म प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की बहुचर्चित कहानी पर आधारित है जिन्हें उनके यौन रुझान की वजह से नौकरी से निलंबित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:51 PM

मुंबई : फिल्मकार करण जौहर ने असल जीवन से प्रेरित हंसल मेहता की आगामी फिल्म ‘अलीगढ’ की तारीफ करते हुए कहा है कि यह आज के समय की ‘एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म’ है. फिल्म प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की बहुचर्चित कहानी पर आधारित है जिन्हें उनके यौन रुझान की वजह से नौकरी से निलंबित कर दिया गया था.

जौहर ने फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद ट्वीट किया, ‘अलीगढ असाधारण मार्मिक…प्रासंगिक और अपने समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है.’ ‘अलीगढ’ में अभिनेता मनोज बाजपेयी प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं और राजकुमार राव पत्रकार की किरदार में दिखेंगे. जौहर ने कहा कि इसे हर किसी को जरुर देखना चाहिए.

उन्होंने पोस्ट किया, ‘अलीगढ जरुर देखें. पूरी टीम को बधाई.’

https://twitter.com/karanjohar/status/692378261624455168

Next Article

Exit mobile version