‘कभी कभी” के 40 साल पूरे, यादों में खोये बिग बी
मुंबई : ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आतस है…’ सुनते ही सिनेप्रेमियों के दिलों में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेत्री राखी की तसवीरें घूमने लगती है. फिल्म ‘कभी कभी’ को आज 40 साल पूरे हो गए. बच्चन ने कहा कि लोग आज भी उनसे इस फिल्म का शीर्षक गीत गुनगुनाने की गुजारिश […]
मुंबई : ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आतस है…’ सुनते ही सिनेप्रेमियों के दिलों में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेत्री राखी की तसवीरें घूमने लगती है. फिल्म ‘कभी कभी’ को आज 40 साल पूरे हो गए. बच्चन ने कहा कि लोग आज भी उनसे इस फिल्म का शीर्षक गीत गुनगुनाने की गुजारिश करते हैं. बच्चन ने इस फिल्म में एक कवि की भूमिका निभायी थी.
उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कश्मीर की यादें अभी भी उनके जेहन में जिंदा हैं और वह अभी भी साथी कलाकारों के साथ को स्मरण करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 40 साल हो गए ‘कभी कभी’ को और उसके संगीत की तानें, कविताओं के बोल, कश्मीर की अलौकिक सुंदरता और साथी कलाकारों का अनोखा साथ सब याद आता है.’
T 2127 – 40 years of 'Kabhi Kabhie' !! And they still want to hear me recite the poem ..!! Strength of cinema ! pic.twitter.com/4CtvDLRoVI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 27, 2016
इसके अलावा लोग अभी भी मुझसे वे कविताएं सुनना चाहते हैं. यह सिनेमा की ताकत है. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपडा ने किया था. इसमें शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू सिंह की अहम भूमिकाएं थीं.