कोल्डप्ले के नये वीडियो में बियोंस संग सोनम, VIDEO
अपनी शानदार धुन ने पूरे वर्ल्ड में फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का नया ट्रैक ‘Hymn for The Weekend’ रिलीज हो गया है. वीडियो में इंटरनेशनल सिंगर बियोंस थिरकती नजर आ रही है. वीडियो में शानदार बोल और म्यूजिक के अलावा एक और खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी नजर […]
अपनी शानदार धुन ने पूरे वर्ल्ड में फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का नया ट्रैक ‘Hymn for The Weekend’ रिलीज हो गया है. वीडियो में इंटरनेशनल सिंगर बियोंस थिरकती नजर आ रही है. वीडियो में शानदार बोल और म्यूजिक के अलावा एक और खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं. उनका लुक भी खास और अलग नजर आ रहा है.
‘कोल्डप्ले’ के इस ट्रैक में भारत के रंगीन कल्चर को फिल्माया गया है. वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं की वेशभूषा से सजे लोगों की कुछ क्लिप्स को शामिल किया गया है. साथ ही होली के सतंरगी रंगो को भी शामिल किया गया है. हिन्दू मंदिरों से लेकर मुंबई की गलियों को शानदार अंदाज में दिखाया गया है. वीडियो में क्रिस मार्टिन मुबंई की एक टैक्सी में गाते नजर आ रहे है और बच्चों संग होली के रंगो से रंगे दिखाई दे रही है.
सोनम कपूर की बहन रिहा कपूर ने इंस्टग्राम पर सोनम की कुछ तसवीरें शेयर की है जिसमें सोनम का अंदाज जरा हटके नजर आ रहा है.