25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम कहानी मेरे लिए सफलता की कुंजी : कैटरीना कैफ

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए प्रेम कहानियां एक खास जगह रखती हैं. उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म एक भावुक प्रेमकथा है. कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर ‘में एक बेहद खूबसूरत लडकी फिरदौस का किरदार निभा रही हैं जिसके लाल बाल उसके आकर्षण का केंद्र हैं. फिल्म में […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए प्रेम कहानियां एक खास जगह रखती हैं. उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म एक भावुक प्रेमकथा है. कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर ‘में एक बेहद खूबसूरत लडकी फिरदौस का किरदार निभा रही हैं जिसके लाल बाल उसके आकर्षण का केंद्र हैं.

फिल्म में आदित्य राय कपूर नूर के किरदार में हैं यह एक कश्मीर आधरित रोमांस ड्रामा है. फिल्म के जारी हुए गानों और ट्रेलरों को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कैटरीना ने कहा, ‘फिल्म की यूएसपी उसके पहले प्यार की शानदार और प्रभावशाली थीम है. प्रेम कहानी हमेशा से ही मेरे लिए एक सफलता की कुंजी रही है. किसी और विषय की तूलना में प्रेम कहानियों से लोग ज्यादा जुडाव महसूस करते हैं.’

कैटरीना ‘फितूर’ को लेकर आश्वस्त हैं. यह चार्ल्स डिकन्स के क्लासिक उपन्यास ‘गे्रट एक्सपेक्टेशन’ का रुपांतरण है. अभिनेत्री ने कहा, ‘हमें फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म से जुडे सभी लोगों के लिए यह एक बेहद खास फिल्म है. मैंने फिल्म देखी है और यह काफी बेहतरीन है. यह एक बेहतर तरीके से बनी भावुक फिल्म है. मुझे फिल्म पर काफी गर्व है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें