बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने डिफ्रेंट स्टाईल को लेकर जाने जाते हैं. रणवीर एकबार फिर अपने जुइा अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाले हैं. वे जल्द ही एक मैगजीन के आनेवाले अंक के कवर पेज पर नथिया (सेप्टम रिंग) पहने नजर आयेंगे. इसस पहले भी वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में लंबी मूंछे और गंजे लुक में नजर आये थे.
वे जल्द ही आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘बेफ्रिके’ में वाणी कपूर संग रोमांस करते दिखाई देंगे. वाणी ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से वर्ष 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और परिणिति चेापड़ा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि रणवीर एल.ऑफिशियल पत्रिका के फरवरी अंक में चांदी की नथिया पहने नजर आयेंगे.
Baba @RanveerOfficial for our anniversary blowout! #RanveerSingh in @gucci pic.twitter.com/UXUY8UvlcZ
— L'Officiel India (@LOfficielindia) January 29, 2016
‘बेफ्रिके’ में काम करने को लेकर रणवीर खासा उत्साहित हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर आदित्य चोपड़ा का धन्यवाद भी किया था. ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था. फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ का बॉक्स ऑफिस पर मात दी थी. दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.