अनुपम खेर बोले पाकिस्तान उच्चायोग झूठा, आयोजक वीजा दिलाने की फिर करेंगे कोशिश
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा देने से मना कर दिया है. यह खबर हर दिन बिगड़ते-संवरते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच एक नयामुद्दा बन गया है. दरअसल खेर कोपांच फरवरी का कराची में होनेवाले साहित्य उत्सव में शामिल होना था, जिसको लेकर पाकिस्तान ने वीजा देने सेइनकार […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा देने से मना कर दिया है. यह खबर हर दिन बिगड़ते-संवरते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच एक नयामुद्दा बन गया है. दरअसल खेर कोपांच फरवरी का कराची में होनेवाले साहित्य उत्सव में शामिल होना था, जिसको लेकर पाकिस्तान ने वीजा देने सेइनकार किया है.वहीं,भारत स्थित पाकिस्तानउच्चायोग ने कहा है कि अनुपम खेर को वीजा देने सेइनकारनहीं किया गया है, दरअसल हमें उनका वीजा आवेदन ही नहीं मिला है. वहीं खेर ने वीजा नहीं दिये जाने को लेकर कहा कि वे बेहद निराश हैं कि उन्हे वीजा नहीं दिया गया. उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के बयान पर पर कहा है किवे झूठ बोल रहे हैं, जिन भारतीयों को पाकिस्तान के आयोजन में जाना था, उनसबों का ब्योरा एक साथ उनके पास गया और उसमेंमेरा ही नाम हटायागया है.
खेर ने अपनी निराशा को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी जाहिर किया है. अपने एक बयान में खेर ने कहा कि,’ 18 प्रतिभागियों में से सभी 17 प्रतिभागियों को वीजा प्रदान किया गया लेकिन मुझे नहीं. मैं इस बात से बेहद दुखी और निराश हूं.’ खेर औपचारिक तौर पर इस बारे में शाम में मीडिया से बात करेंगे.
आखिर अनुपम खेर से क्यों हैपरहेज?
अब जब खेर काे वीजा नहीं दिया गया है, ताे यह सवाल उठता है कि आखिर उन्हें वीजा क्यों नहीं दिया गयाहै.जानकारों का कहना है किपाकिस्तान को उनके नजरिये और उनके द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों से परहेज हैं. अनुपम खेरलंबे सयम से कश्मीरीपंडितों के मुद्दे पर मुखर रहे हैं.हाल में वे इस पर अधिक सक्रिय हुए हैं. वे कश्मीरी पंडितों के कई आयोजनों में शामिल हुए हैं और पाकिस्तान पोषितआतंकियों व अलगाववादियों के द्वारा उनके उत्पीड़न के मामले को उठाया है.अनुपम खेरपाकिस्तानके साहित्य सम्मेलन में भी कश्मीरी पंडितों के मुद्दों कोउठा सकते थे. यह स्थिति पाकिस्तान के लिए अधिक असहज करने वाली हो जाती है.
गुलाम अली कनेक्शन
अनुपम खेर को वीजा नहींदिये जाने कोपाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली खान को भारत आने में आयी मुश्किलों से जोड़ कर देखा रहा है.हालांकि बाद मेंगुलाम अली को भारत आने की अनुमति मिली और उनके कार्यक्रम कुछ शहरों में हुए तो कुछ जगहों पर नहीं.ममता बनर्जी ने कोलकाता में खुद उनके कार्यक्रम में सहयोग किया और वे उसमें शरीकभी हुईं थी और सम्मानित भी किया था. कहा जा रहा है कि गुलाम अलीको लेकर शिवसेना के जताये विरोध का एक तरह से पाक ने बदला लिया है.
आयोजक ने की निंदा
साहित्य उत्सव कार्यक्रम की आयोजक अमीना सैयद नेअनुपमखेर को वीजा नहीं दिये जाने के सवाल पर कहा है कि हम उन्हेंप्यार करते हैं, उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने एकन्यूज चैनल से कहा कि उन्हें संभवत: उनके कश्मीर मुद्दे व कश्मीर पंडितों पर राय के कारण वीजा नहीं दिया गया है.अमीना ने कहा किऐसा भारत-पाकिस्तान कहीं भी होता है, तो वह गलत है. कलाकारों को एक-दूसरे के यहां आने जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कीउनके विचारों की वजह से उनका आना नहीं रुकना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी सोच बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में फिर कोशिश करेंगे. वहीं, भाजपा सांसद व पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने भी अनुपम खेर को वीजा नहीं दिये की निंदा की है और कहा है किकश्मीर मुद्दे को उनके द्वारा उठाया जाना उचित है.