…अब ऑस्कर अवार्ड में जलवा बिखेरेंगी ”देसी गर्ल” प्रियंका चोपड़ा
लॉस एंजिलिस : अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ में अपनी सफल उपस्थिति दर्शा चुकीं बॉलीवुड की अदाकारा प्रियंका चोपडा अब 88वें एकेडमी अवार्ड की प्रस्तोता बनने जा रही हैं. प्रियंका का नाम प्रस्तोता की दूसरी सूची में है जिसमें स्टीव कैरेल, क्विन्सी जोन्स, बायंग हुन ली, जेरेड लेटो जुलियाने मूर, ओलीविया मुन, मारगोट रॉबी, जैसन सेगल, एंडी […]
लॉस एंजिलिस : अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ में अपनी सफल उपस्थिति दर्शा चुकीं बॉलीवुड की अदाकारा प्रियंका चोपडा अब 88वें एकेडमी अवार्ड की प्रस्तोता बनने जा रही हैं. प्रियंका का नाम प्रस्तोता की दूसरी सूची में है जिसमें स्टीव कैरेल, क्विन्सी जोन्स, बायंग हुन ली, जेरेड लेटो जुलियाने मूर, ओलीविया मुन, मारगोट रॉबी, जैसन सेगल, एंडी सेरकिस, जेके सिमोन्स, केरी वाशिंगटन और रीज वाइदरस्पून शामिल हैं.
इस खबर पर, ‘बाजीराव मस्तानी’ की 33 वर्षीया अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया ‘बेहद उत्साहित…. एकेडमी…. इस रात तो नींद ही नहीं आएगी.’ घोषणा के बाद से ट्विटर पर उन्हें उनके प्रशंसकों, बॉलीवुड के सहयोगियों और आलोचकों के बधाई संदेशों की भरमार हो गई है.
Big #Oscars news! Thirteen more presenters announced! https://t.co/ACwuPaPCPP pic.twitter.com/pUCmgjUhXR
— The Academy (@TheAcademy) February 1, 2016
ऐसे ही एक पोस्ट के जवाब में प्रियंका ने लिखा ‘अब एक बेहतरीन ड्रेस की तलाश शुरु ….. ओह … ऑस्कर 2016……’ इस साल ऑस्कर समारोह में प्रियंका भारत की एकमात्र प्रतिनिधि बन गई हैं. ऑस्कर 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में देश की आधिकारिक प्रविष्टि ‘कोर्ट’ थी जो अंतिम पांच में जगह नहीं बना सकी.
Looking forward @TheAcademy !! This will be an insaaaane night! https://t.co/zaHmPsK6HC
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 1, 2016
एकेडमी अवार्ड समारोह 28 फरवरी 2016 को कैलिफोर्निया के ‘डॉल्बी थिएटर इन हॉलीवुड’ में होगा.