72 Hoorain Box Office Collection Day 1: पहले दिन के कलेक्शन में ‘नीयत’ से पिछड़ी ’72 हूरें’, जानें कमाई
फिल्म 72 हुरें और नीयत बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले दिन मूवी ने कितनी कमाई की, चलिए आपको बताते है. नीयत में विद्या बालन, राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
Neeyat Vs 72 Hoorain Box office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तब से ही मूवी विवादों में घिर गई थी. हालांकि काफी विवाद के बाद भी मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. 72 हुरें के साथ विद्या बालन सहित मल्टी स्टारर फिल्म नीयत भी कल ही रिलीज हुई. चलिए आपको बताते है दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितना का बिजनेस किया.
फिल्म 72 हुरें ने पहले दिन की इतनी कमाई
फिल्म 72 हुरें हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में दर्शकों के लिए रिलीज की गई. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने पहले दिन बहुत कम की कमाई की. रिपोर्ट के अनुसार, इसने सिर्फ 35 लाख रुपये की कमाई की. हालांकि ये अर्ली एस्टिमेट है और आंकड़ो में थोड़ा बहुत फेर-बदल हो सकता है.
फिल्म ‘नीयत’ का पहले दिन का कलेक्शन
विद्या बालन फिल्म ‘नीयत’ से बड़े पर्दे पर चार साल वापसी कर रही है. इससे पहले उनकी सारी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. ‘नीयत’ में एक बड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली जैसे कलाकार है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर मूवी ने एक करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि ये शुरूआती रूझान है, जिसमें बदलाव मुमकिन है.
क्या है नीयत फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी बिजनेसमैन आशीष कपूर (राम कपूर)की है, जो भारत के बैंकों से दो हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग गया है. यहां भारत में उसके कम्पनी के लोगों को दो साल से सैलरी नहीं मिली है, जिस वजह से अब तक आठ लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसी जानकारी के बीच आशीष कपूर स्कॉटलैंड के एक कैसल में अपना शानदार जन्मदिन मना रहा है. जिसमें उसने अपने खास दोस्तों को बुलाया है. पार्टी के दौरान अचानक आशीष की मौत हो जाती है. उनकी मौत की गुत्थी सीबीआई अफसर मीरा राव (विद्या बालन) सुलझाती है.