Loading election data...

72 Hoorain Box Office Collection Day 1: 72 हूरें ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

72 Hoorain Box Office Collection Day 1: संजय पूरन सिंह चौहान की ओर से निर्देशित फिल्म 72 हूरें सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का ढेरा सारा प्यार मिल रहा है. हालांकि कुछ ओर इसका विरोध भी हो रहा है. फिल्म पहले दिन इतने करोड़ा का बिजनेस कर सकती है.

By Ashish Lata | July 9, 2023 7:29 PM
an image

72 Hoorain Box Office Collection Day 1: संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें काफी विवादों के बाद, आज आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में मौजूद है. इसे अनिल पांडे और जुनैद वासी ने लिखा है और इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने अभिनय किया है. हालांकि फिल्म का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ये विवादों में घिरी हुई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी आदमी का ब्रेनवॉश किया जाता है. अब कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है.

72 हूरें का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आमिर बशीर स्टारर 72 हुरें का पहली बार 2019 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में प्रीमियर हुआ और आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल स्पेशल मेंशन जीता. वहीं निर्देशक चौहान ने फिल्म के लिए 2021 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. हालांकि, प्रशंसा के बावजूद, ऐसा नहीं लगता कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल मचा रही है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, 72 हुरें के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमजोर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. 72 हुरें पहले दिन भारत में 0.50 करोड़ की कमाई कर सकती है.

क्या है 72 हूरें की कहानी

फिल्म 72 हूरों की कहानी ब‍िलाल (आमिर बशीर) और हाकिम (पवन मल्होत्रा) पर आधारित है, जो गेट वे ऑफ इंड‍िया पर आत्‍मघाती हमला करने आते हैं. उन्हें ये बताया जाता है कि ये सब करने से उन्हें जन्नत नसीब होगी और उसमें उन्हें 72 हूरें मिलेगी. किसी हमले में ये मर जाते हैं और 72 हूरें का इंतजार करते हैं. वो दोनों खोई हुई आत्माओं के रूप में पृथ्वी पर घूमते हैं और 72 हुरें के आने और उन्हें स्वर्ग ले जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: 72 Hoorain Movie Review Live: 72 हुरें देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़, कहा- सभी को जरूर…

Exit mobile version