20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन को ”लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार” से नवाजा गया

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 73 वर्षीय अभिनेता ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि उन्हें इस उम्र में भी दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया, बेटी श्वेता और बेटे […]

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 73 वर्षीय अभिनेता ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि उन्हें इस उम्र में भी दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया, बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन भी मंच पर थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि मुझे इस उम्र में भी विभिन्न प्रकार की वे भूमिकाएं पर्दे पर बेहतरीन ढंग से चरितार्थ करने का मौका मिल रहा हैं जो निर्देशक मेरे लिए लिखते हैं. आपका बहुत शुक्रिया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फिल्म उद्योग में कलाकारों की चार-पांच पीढियों के साथ अभिनय करने का अवसर मिला. इस बात पर मुझे बहुत गर्व है. हर पीढी से मैंने कुछ नया सीखा और इस अनुभव ने आगे बढने में हमेशा मेरी बहुत मदद की.’

अमिताभ के साथ ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘मिली’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली जया ने कहा, ‘मुझे यह नहीं पता कि क्या मैंने ऐसा सोचा था कि वह हिंदी फिल्म उद्योग के परिदृश्य को पुन: परिषाषित करेंगे या बदलेंगे लेकिन मैं हमेशा से इतना जानती थी कि उनमें देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शामिल होने की प्रतिभा है.’

अभिषेक ने कहा, ‘हमने उन्हें कभी मेगास्टार की तरह नहीं देखा. वह हमारे लिए हमेशा पिता रहे हैं और मुझे लगता है कि यह उनकी सबसे बडी सफलता है. मुझे लगता है कि वह दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें