VIDEO : …जब सलमान ने कैटरीना को लगाया गले

‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ की शुरुआत विवादों के बीच हुई. इसका पहला एपिसोड प्रसारित हो चुका है जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. बावजूद इसके शो के दूसरे एपिसोड को और खास बनाने की तैयारी की जा रही है. आगामी एपिसोड में एकबार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक मंच पर नजर आयेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 3:52 PM

‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ की शुरुआत विवादों के बीच हुई. इसका पहला एपिसोड प्रसारित हो चुका है जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. बावजूद इसके शो के दूसरे एपिसोड को और खास बनाने की तैयारी की जा रही है. आगामी एपिसोड में एकबार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक मंच पर नजर आयेंगे. इससे पहले दोनों ‘बिग बॉस 9’ के मंच पर एकसाथ नजर आये थे.

हाल ही में कलर्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, आदित्‍य रॉय कपूर, कृष्‍णा अभिषेक के अलावा भारती सिंह नजर आ रही है. इस वीडियो में सलमान कह रहे हैं,’ पता चला कि कैटरीना यहां पर फितूर के प्रमोशन कर रही है तो आई सैड, आई विल कम एंड से हाय टू यू गायेस (Pata chala ki Katrina yahan par Fitoor ki promotion kar rahi hain to i said, I’ll come and say hi to you guys).

इसके बाद वे कैटरीना को गले लगाते नजर आये. ‘बिग बॉस 9’ में भी सलमान ने कैटरीना का हाथ अपने हाथों में लेकर फिल्‍म ‘फितूर’ के रोमांटिक डायलॉग बोलते नजर आये थे. इसके बाद उन्‍होंने यह भी कहा था कि पूरी दुनियां मुझे मिलाकर इनकी बहुत बड़ी फैन है.

इनदिनों कैटरीना अभिनेता रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में खबरें यह भी आ रही है कि कैटरीना से सलमान की नजदीकियां बढ़ने लगी है. ‘बिग बॉस 9’ में भी सलमान ने कैटरीना की खूब तारीफ की थी. अब दोबारा दोनों को एक मंच पर देखना शानदार होगा.

Next Article

Exit mobile version