20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट एयरवेज मामला: बोले सोनू निगम, ”मेरे ख्‍याल से असली असहिष्‍णुता…”

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का गाना सुनना जेट एयरवेज की 5 ऐयरहोस्‍टेस को महंगा पड़ गया और उन्‍हें संस्‍पेंड कर दिया गया.अब इस मामले में सोनू निगम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके ख्‍याल से यह असली अ‍सहिष्‍णुता है. दरअसल 4 जनवरी को सोनू निगम जेट फ्लाइट से जोधपुर से मुंबई […]

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का गाना सुनना जेट एयरवेज की 5 ऐयरहोस्‍टेस को महंगा पड़ गया और उन्‍हें संस्‍पेंड कर दिया गया.अब इस मामले में सोनू निगम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके ख्‍याल से यह असली अ‍सहिष्‍णुता है.

दरअसल 4 जनवरी को सोनू निगम जेट फ्लाइट से जोधपुर से मुंबई जा रहे थे. कुछ लोगों ने उन्‍हें देखकर गाने की फरमाइश कर डाली और उन्‍हें फ्लाइट के एड्रेस सिस्टम के जरिये गाने की छूट दे दी.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सोनू निगम ने फ्लाइट में फिल्‍म ‘वीरजारा’ का गाना ‘दो पज रुका ख्‍वाबों का कारवां’ और फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ का गाना ‘पंछी नदिया पवन के झोकें…’ गाना गाया. कुछ लोगों ने सोनू निगम के साथ गाना भी शुरु कर दिया. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डाल दिया जिसके बाद यह घटना सामने आई और जेट एयरवेज ने कारवाई करने का आदेश दिया.

डीजीसीए ने जेट एयरवेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि एयरलाइन का लाइसेंस क्‍यों रद्द नहीं किया जाना चाहिये. डीजीसीए का कहना है कि फ्लाइट में इस तरह की हरकतों से दूसरे क्रू मेंबर्स का ध्‍यान भटकता है और काम के प्रति उनका ध्‍यान भी भटक सकता है.

वहीं एयरलाइन पर यह भी आरोप है कि सुरक्षा नियमों पर भी ध्‍यान नहीं दिया गया. यात्रि‍यों ने मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल किया और वीडिया भी बनाये जो मौजूदा नियमों के खिलाफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें