21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़िल्म रिव्‍यू : सनी देओल ने फिर किया ”घायल वंस अगेन”

II अनुप्रिया अनंत II कलाकार: सनी देओल, सोहा अली खान निर्देशक : सनी देओल रेटिंग : 2.5 स्टार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल लंबे समय के बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं. ‘घायल’ एक दौर में कामयाब फ़िल्म थी. कई मायनों में फ़िल्म ने एक्शन दृश्यों को लेकर काफी ट्रेंड सेट किये थे. इस बार […]

II अनुप्रिया अनंत II

कलाकार: सनी देओल, सोहा अली खान

निर्देशक : सनी देओल

रेटिंग : 2.5 स्टार

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल लंबे समय के बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं. ‘घायल’ एक दौर में कामयाब फ़िल्म थी. कई मायनों में फ़िल्म ने एक्शन दृश्यों को लेकर काफी ट्रेंड सेट किये थे. इस बार सनी घायल वन्स अगेन लेकर आये हैं. फ़िल्म की कहानी वही से शुरू होती है. जहाँ खत्म हुई थी. अजय मेहरा 14 साल जेल की सजा काट कर बाहर आया है. लेकिन उसे हालात अभी भी वैसे ही नजर आ रहे हैं.

भ्रष्टाचार का रूप बदला है. लेकिन समस्या अभी भी वही है. अजय अब भी चाहत रखता है कि वह हालात को सुधारे. सो इस बार वह निर्णय लेता है कि वह एक अख़बार की शुरुआत करेगा. इस बार उन्होंने अपने साथ युवाओं को भी जोड़ा है. उनका मानना है कि जबतक युवा आवाज़ नहीं उठाएंगे कुछ भी संभव नहीं. सो वह अपने साथ युवाओं को भी जोड़ते हैं. एक वीडियो के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है. गौरतलब है कि सनी ने इस बार एक्शन की ट्रेनिंग के लिए इस बार विदेशों से तकनीशियन को बुलाया था.

जाहिर है इस लिहाज़ से फ़िल्म के एक्शन दृश्यों में काफी प्रयोग नजर आने ही थे. फ़िल्म के क्लाइमैक्स में खास तौर से एक्शन के दृश्य लुभाते हैं. सनी की पिछली फिल्मों के आधार पर दर्शक अवश्य इसकी तुलना करेंगे. खास तौर से घायल की पहली कड़ी से इसकी तुलना होना लाजिमी है. जिस दौर में वह फ़िल्म आई थी वह दौर अलग था. सो उस लिहाज से फ़िल्म की कहानी थोड़ी कमजोर और पुराने ढर्रे पर नजर आई है. मुश्किल इस फ़िल्म के साथ यह है कि नवोदित कलाकारों ने पूर्ण रूप से फ़िल्म को सहयोग नहीं किया है.

पूरी जवाबदेही सनी के कंधों पर आ गयी है. इस वजह से फ़िल्म कमजोर नजर आती है. सोहा के दृश्य फ़िल्म में काफी सीमित हैं. इस वजह से उनके खाते में अधिक दृश्य नहीं आये हैं. सनी के फैन फ़िल्म पसंद करेंगे. उनकी फैन फॉलोइंग छोटे शहरों में रही हैं और खास तौर से सिंगल स्क्रीन थियेटर के लोग उन्हें अधिक पसंद करेंगे. सनी इस फ़िल्म को कहानी के लिहाज़ से भी अगर थोड़ा नयापन डालने की कोशिश करते तो फ़िल्म रोचक बन सकती थी. फ़िल्म के कुछ संवाद काफी लाउड हैं. वे कानों को चुभते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें