कैटरीना ने कहा, भारत बहुत सहनशील है
नयी दिल्ली :भाषा अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शनिवार को देश में बढती असहिष्णुता पर अपने साथी कलाकारों की राय से असहमति जताते हुए कहा कि भारत बहुत सहनशील है और वह यहां अपनी पूरी जिंदगी रहना चाहती है. आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई बडे नाम असहिष्णुता की बढती घटानाओं को लेकर चिंता जता […]
नयी दिल्ली :भाषा अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शनिवार को देश में बढती असहिष्णुता पर अपने साथी कलाकारों की राय से असहमति जताते हुए कहा कि भारत बहुत सहनशील है और वह यहां अपनी पूरी जिंदगी रहना चाहती है. आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कई बडे नाम असहिष्णुता की बढती घटानाओं को लेकर चिंता जता चुके हैं, जबकि अनुपम खेर और मधुर भंडारकर जैसे अन्य कलाकारों ने खुले तौर पर इस बहस को अस्वीकार किया है.
अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ का प्रचार करने के दौरान कैटरीना ने समाचार चैनलों से कहा, ‘‘असहिष्णुता पर हो रही बहस से पूरी तरह से वाकिफ हूं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत बहुत सहनशील है और एक खास स्थान है.’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं भारत आई थी तो मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने घर वापस आई हूं. जो गर्मजोशी यहां पर है उसका अनुभव कहीं और नहीं किया जा सकता है. अपनी पूरी जिंदगी यहीं रहना चाहती हूं.’
आपको बता दें कि कैटरीना इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें तब्बू उनकी मां के किरदार में नजर आयेंगी.