profilePicture

”फितूर” के लिए दुआ मांगने सलीम चिश्ती की दरगाह पहुंची कैटरीना

आगरा : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती की दरगाह पर अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर’ के लिए दुआ मांगी. वह सफेद रंग के सलवार-कुर्ता में दरगाह पहुंची और दरगाह पर फूल एवं चादर चढाई. फिल्‍म में उनके अलावा आदित्‍य रॉय कपूर और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 10:50 AM
an image

आगरा : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती की दरगाह पर अपनी आने वाली फिल्म ‘फितूर’ के लिए दुआ मांगी. वह सफेद रंग के सलवार-कुर्ता में दरगाह पहुंची और दरगाह पर फूल एवं चादर चढाई. फिल्‍म में उनके अलावा आदित्‍य रॉय कपूर और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कैटरीना अक्सर दरगाह पर जाती रहती हैं. सलीम चिश्ती के वंशज अरशद फरीदी ने बताया कि यह उनका छठा दौरा था. कैटरीना फिल्‍म में फिरदौस नामक लड़की का किरदार निभा रही हैं, वहीं आदित्‍य रॉय ने फिल्‍म में कश्‍मीरी लड़के का किरदार निभाया है. फिल्‍म में तब्‍बू कैटरीना की मां का किरदार निभा रही हैं.

‘फितूर’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म होगी. दोनों कलाकार पहली बार रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्‍म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर दोनों कलाकार इनदिनों कई शहरों के दौरे कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version