असहिष्णुता केवल भारत में नहीं है : सोनम कपूर
मुंबई : बेंगलुरु में एक तंजानियाई छात्रा की कथित तौर पर पिटाई और कपडे उतारे जाने की घटना पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि नस्ली भेदभाव और असहिष्णुता का मसला केवल भारत का नहीं है और यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है. सोनम जल्द ही आगामी फिल्म ‘नीरजा’ में नजर आयेंगी. सोनम ने […]
मुंबई : बेंगलुरु में एक तंजानियाई छात्रा की कथित तौर पर पिटाई और कपडे उतारे जाने की घटना पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि नस्ली भेदभाव और असहिष्णुता का मसला केवल भारत का नहीं है और यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है. सोनम जल्द ही आगामी फिल्म ‘नीरजा’ में नजर आयेंगी.
सोनम ने कहा, ‘नस्ली भेदभाव पूरी दुनिया में फैला है. यह केवल भारत में नहीं है..लेकिन शिक्षा मेरे लिए हमेशा पसंदीदा श्रेणी का विषय रहा है क्योंकि यही वह चीज है, जो लोगों की अज्ञानता को दूर करती और जागरुक बनाती है.’
सोनम ने देश में नस्ली और असहिष्णुता संबंधी सवाल पर कहा कि शिक्षा व्यक्तियों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करती है और विचारशील बनाती है..ताकि उनके विरोध का तरीका उपद्रवी और जंगली नहीं होगा. तंजानियाई छात्रा की घटना की आलोचना करते हुये 30 वर्षीया अदाकारा ने कहा कि उन्हें भी नस्ली भेदभाव का सामना करना पडा है.
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बुरी बात है और मुझे नहीं लगता कि केवल भारत में ही नस्ली भेदभाव और असहिष्णुता है. यह ऐसी चीज है, जो पूरी दुनिया में फैली है. मुझे नहीं लगता कि यह कहना ठीक है कि केवल भारतीय ही ऐसे हैं. मुझे दुनिया में हमेशा नस्ली भेदभाव का सामना करना पडा है.’
‘प्रेम रतन धन पायो’ की अभिनेत्री लॉरियल पेरिस एवं एनडीटीवी के ‘वूमेन ऑफ वर्थ’ अवार्ड के नामांकन समारोह के मौके पर बोल रही थी. यह पुरस्कार असाधारण काम करने वाली साधारण महिलाओं को प्रदान किया जाता है.