बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेशा ही अपने फैंस के लिए कुछ नया करना चाहते हैं. इसके लिए वे अपने लुक से छेड़छाड़ करने में भी नहीं कतराते. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आनेवाले हैं और इसके लिए उन्होंने अपने वजन के साथ-साथ मूंछे भी बढ़ाई थी. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं.
तसवीरे देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान फिल्म में क्लीन शेव में नजर आनेवाली हैं. वे अपनी पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में क्लीन शेव और मूंछों दोनों के साथ नजर आये थे. लेकिन लगता है कि वैलेंटाइन डे पर फैंस के लिए उन्होंने अपनी मूंछे ही मुडवां दी. खैर जो भी हो सलमान इस लुक में डैशिंग नजर आ रहे हैं.
. @SultanTheMovie pic.twitter.com/X67oufRGua
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 9, 2016
वहीं ‘सुल्तान’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सलमान की ऐसी ही तसवीर लगाई गई है और कैप्शन में लिखा है,’ सलमान के इस लुक से इस साल वैलेंटाइन डे जल्द ही आ जायेगा.’ उम्मीद है भाईजान के इस नये लुक को देखकर उनके फैंस भी खासा खुश होंगे.
Sultan's new look without the moustache will bring Valentine's Day early this year! #OnTheSets #SultanEid2016 pic.twitter.com/17LZ6LOwY0
— Sultan Official (@SultanTheMovie) February 8, 2016