11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही अंदाज में ”xXx” का प्रमोशन कर रहे हैं रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. हाल ही में दीपिका के साथ फिल्‍म में लीड रोल निभा रहे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने एक वीडियो शेयर किया है. वहीं अब रणवीर सिंह अभी से दीपिका की इस फिल्‍म का प्रमोशन अपने […]

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. हाल ही में दीपिका के साथ फिल्‍म में लीड रोल निभा रहे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने एक वीडियो शेयर किया है. वहीं अब रणवीर सिंह अभी से दीपिका की इस फिल्‍म का प्रमोशन अपने अंदाज में कर रहे हैं.

रणवीर ने इंस्‍टग्राम पर एक तसवीर शेयर है जिसमें टैक्‍सी की डिक्‍की में ‘xXx’ का टैग लगा हुआ है वो खुश होकर मुस्‍कुरा रहे हैं. वहीं रणवीर ने कैप्‍शन में लिखा है कि,’ Check it out! Already a rage in India! #XXX @deepikapadukone all the best for your 1st day of shoot! Kill it!’

https://www.instagram.com/p/BBjviLnF82W/

डीजे कारुसो के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में दीपिका सेरेना (Serena) के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं विन डीजल फिल्‍म में Xander Cage के किरदार में नजर आयेंगे. कुछ दिनों पहले ही विन डीजल ने अपनी और दीपिका की एक तसवीर साझा की थी.

https://www.instagram.com/p/BBioFgBRreQ/

वहीं एक वीडियो विन डीजल ने शेयर किया है जिसमें वे अपने अंदाज में एक रोमांचित सफर की ओर इशारा कर रहे हैं और दीपिका भी बेहद उत्‍साहित नजर आ रही है. दोनों पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें