लांस नायक हनमनथप्पा के लिए अमिताभ बच्चन ने भी की दुआ
सियाचिन हादसे में मौत को मात देकर लौटे लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. हाल ही डॉक्टरों ने बताया था कि वो कोमा में हैं. वहीं बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लांस नायक हनुमानथप्पा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है […]
सियाचिन हादसे में मौत को मात देकर लौटे लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. हाल ही डॉक्टरों ने बताया था कि वो कोमा में हैं. वहीं बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लांस नायक हनुमानथप्पा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे जवान हर परिस्थिति में हमारी रक्षा करते हैं.
उन्होंने लिखा,’ हर परिस्थिति में हमारे देश की रक्षा करनेवाले लांस नायक हनमनथप्पा के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी हालत में जल्द से जल्द से सुधार हो.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि,’ लांस नायक हनमनथप्पा 6 दिन 25 फीट बर्फ के नीचे दबे रहे, हमारे जवान, हमारे रक्षक, महत्वपूर्ण…हमारे प्रार्थना हमेशा उनके लिए…’
T 2140 – We pray for him that protects us in extreme circumstances and serves his country .,PRAYERS FOR L/N HUNUMANTHAPPA and his recovery
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2016
T 2140 – Lance Naik Hanumanthappa 6 days below 25 feet of snow in Siachen, our jawan, our protector, critical ..OUR PRAYERS EVER FOR HIM !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2016
इसके अलावा बिग बी ने इस बात पर अपना रोष प्रकट किया है कि ट्रेंडस में कहीं भी लांस नायक हनमनथप्पा का नाम नहीं है. उन्होंने लिखा है कि,’ भारत में फिल्मों के प्रमोशन, क्रिकेट और जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है लेकिन कहीं भी लांस नायक हनमनथप्पा का नाम नहीं है क्या ये महत्वपूर्ण नहीं है.’
T 2140 – India Trends on birthdays and Cricket and Film promotions .. NOT on prayers for our Jawan Lance Naik Hunumanthappa, lying critical
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 9, 2016
आपको बता दें कि सोमवार को दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाई के मैदान सियाचिन में सचमुच चमत्कार हुआ. तीन फरवरी को पाक से सटी नियंत्रण रेखा के पास सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर में 19,600 फुट बर्फ की तूफान में जो 10 जवान दब गये थे, उनमें से एक लांस नायक हनमनथप्पा कोप्पड छह दिन बाद सोमवार की रात 25 फुट गहरे बर्फ में दबे जिंदा मिले.
इस बहादुर सिपाही को दिल्ली में स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वे कोमा में हैं और पूरा देश उनके अच्छे स्वास्थय की कामना कर रहे हैं. बिग बी के अलावा आमिर खान, ऋषि कपूर, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर हनमनथप्पा की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.