हॉलीवुड में काम करना आसान नहीं : अर्जुन कपूर
मुंबई : बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि हॉलीवुड में काम करने से पहले अभिनेताओं को अपने करियर के बारे में बहुत अधिक सुरक्षित होने की जरुरत है क्योंकि वहां पर शून्य से शुरु करना मुश्किल है. अर्जुन कपूर की सह-अभिनेता प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही […]
मुंबई : बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि हॉलीवुड में काम करने से पहले अभिनेताओं को अपने करियर के बारे में बहुत अधिक सुरक्षित होने की जरुरत है क्योंकि वहां पर शून्य से शुरु करना मुश्किल है. अर्जुन कपूर की सह-अभिनेता प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं.
‘मैरी कॉम’ की अभिनेत्री एफबीआई पर आधारित धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में काम कर रही हैं जबकि ‘पीकू’ की अभिनेत्री विन डीजल की ‘एक्सएक्सएक्स’ में काम कर रही हैं. ‘टू स्टेट’ के अभिनेता ने बताया कि प्रियंका ने जो हासिल किया है वह अदभुत है और यकीन है कि दीपिका भी अच्छा करेंगी.
अर्जुन ने बताया, ‘अगर आपको वहां जाने और काम करने का मौका मिलता है तो आपको करना चाहिए क्योंकि आप अपने देश और अपनी प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.’ उन्होंने बताया, ‘प्रियंका ने जो हासिल किया है वह अदभुत है और मैं आश्वस्त हूं कि दीपिका भी बेहतर करेगी. वह इसी तरह की प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की है और समय के साथ बेहतर हुई हैं.’
अभिनेता का मानना है कि मौजूदा जगत से दूसरे में काम शुरु करने के लिए अपने आप में जबर्दस्त आत्मविश्वास का होना जरुरी है. अर्जुन की अगली फिल्म आर बाल्की की ‘की एंड का’ प्रदर्शित होने वाली है जिसमें वह करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे.