आलिया-सिद्धार्थ का रोमांस, रिलीज हुआ ”कपूर एंड सन्स” का ट्रेलर
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस से भरपूर आगामी फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में फवाद खान और ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में बनते-बिगड़ते रिश्ते और कपूर फैमिली की नोकझोंक और युवा जोड़े के रोमांस से भरी कई कहानियों […]
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस से भरपूर आगामी फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में फवाद खान और ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में बनते-बिगड़ते रिश्ते और कपूर फैमिली की नोकझोंक और युवा जोड़े के रोमांस से भरी कई कहानियों को बयां किया गया हैं.
ट्रेलर सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. फवाद फिल्म ‘खूबसूरत’ में रोमांटिक नजर आये थे वहीं इस फिल्म में वे थोड़े गुस्सैल बन पड़े हैं. आलिया का डायलॉग सुनकर एकबार फिर सलमान का डायलॉग ‘खुशनसीब हैं वो लोग जिनकी फैमिली होती है’ की याद आ रही है. सिद्धार्थ और आलिया फिल्म में थोड़े फनी से और थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.
ऋषि कपूर को फैमिली फोटो खिंचवाने का बेहद शौक है और फिल्म में उनका लुक हटके नजर आ रहा है. पिछले दिनों आलिया और सिद्धार्थ की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थी. हालांकि दोनों ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. आलिया की क्यूट स्माईल इस फिल्म में भी देखने को मिलेगी. वहीं रत्ना पाठक और रजत कपूर की नोक-झोंक भी शानदार नजर आ रही है.
फिल्म आगामी 18 मार्च को रिलीज हो रही है. फवाद की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वे फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के आपोजिट नजर आये थे.