बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में वे सलमान खान के आपोजिट नजर आयेंगी. हाल ही में अनुष्का ने कुछ तसवीरें सोशल साइट पर अपने फैंस के लिए शेयर की है जिसमें वे ट्रेनर के साथ दो-दो हाथ करती नजर आ रही है. फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों ही रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे.
अनुष्का इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. वे पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. पिछले काफी दिनों से फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही थी. कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आये जिसमें से अनुष्का को फाईनल किया गया. अनुष्का ने पिछले दिनों सलमान के साथ एक तसवीर भी शेयर की थी.
#Wrestling #Training #Sultan 👊🏻 pic.twitter.com/knEiNrohiW
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 10, 2016
No pain no gain so just train 👊🏻💪😁 #Wrestling #Sultan #Training pic.twitter.com/AN2lwKnHHL
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 10, 2016
सलमान ने भी फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म में उनका एक लुक जारी किया था. अनुष्का इससे पहले आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में काम कर चुकी हैं. अब वे सलमान के साथ अखाड़े में नजर आयेंगी.