Loading election data...

जानें क्‍यों पाकिस्‍तान में बैन हुई सोनम की ”नीरजा”, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ को पाकिस्‍तान में बैन कर दिया गया है. वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है. पाकिस्‍तान का आरोप है कि फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 1:12 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ को पाकिस्‍तान में बैन कर दिया गया है. वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है. पाकिस्‍तान का आरोप है कि फिल्म में उनकी छवि को खराब दिखाया गया है.

कुछ अखबारों में आये विज्ञापनों के अनुसार 19 फरवरी को पाकिस्‍तान के कुछ सिनेप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में रिलीज होनेवाली थी लेकिन बाद में सूचना मिली कि वाणिज्य मंत्रालय ने पहले फिल्म आयात करने की अनुमति दे दी थी, फिर अचानक फैसला बदल दिया.

वहीं खबरों के अनुसार वाणिज्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि फिल्‍म में पाकिस्‍तान की खराब छवि पेश करनेवाले एक आपत्तिजनक सीन के कारण फिल्‍म का आयात प्रमाणपत्र वापस ले लिया गया. आईएमजीसी के कार्यकारी निदेशक आबिद राशिद ने इस बात को स्वीकार किया है कि फिल्‍म ‘नीरजा’ में कुछ पाकिस्तान-विरोधी तत्व हैं, साथ ही फिल्‍म में मुसलमानों की नकारात्मक छवि को पेश किया गया है.

वर्ष 1986 में एक प्‍लेन के कराची एयरपोर्ट से हाईजैक हो जाने के बाद नीरजा ने आतंकवादियों से लड़ते हुए 359 लोगों की जान बचाई थी लेकिन इस जंग में वे अपनी जान गवां बैठी थी.

Next Article

Exit mobile version