20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमोल पालेकर की पत्‍नी ने लिखा सनी लियोनी को खत, जानें क्‍या कहा ?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर की पत्‍नी संध्‍या गोखले ने अभिनेत्री सनी लियोनी को एक खत लिखा है. इस खत में उन्‍होंने सनी लियोनी के उस इंटरव्‍यू का जिक्र किया है जिसमें उनसे कई असहज करनेवाले सवाल पूछे गये थे, जिसका जवाब सनी ने मुस्‍कुराकर दृढ़तापूर्ण ढंग से दिया था. संध्‍या ने सनी के […]

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर की पत्‍नी संध्‍या गोखले ने अभिनेत्री सनी लियोनी को एक खत लिखा है. इस खत में उन्‍होंने सनी लियोनी के उस इंटरव्‍यू का जिक्र किया है जिसमें उनसे कई असहज करनेवाले सवाल पूछे गये थे, जिसका जवाब सनी ने मुस्‍कुराकर दृढ़तापूर्ण ढंग से दिया था. संध्‍या ने सनी के हौसले की तारीफ की और कुछ ऐसे जवाब भी सुझाये जिससे कि सनी उन सवालों के और बेहतर जवाब दे सकती थी.

उन्‍होंने पत्र में लिखा,’ हैलो सनी, टीवी पर आपने इंटरव्‍यू लेने वाले के बेवकूफी भरे सवालों का सम्‍मानपूर्वक जवाब दिया. आपके धैर्य को देखते हुए मैं यह खत लिखने के लिए मजबूर हो गई. आपके पास्‍ट के बारे में पूछकर वह सिर्फ टीआरपी बढाना चाहता था. वह सबके सामने तुम्‍हें कमजोर साबित करने की कोशिश कर रहा था. वह अपने निजी स्‍वार्थ के कारण बिखरा हुआ सा नजर आ रहा था.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ आप अपने काम के बारे में उन्‍हें उपदेश दे सकती थी. आप अपने काम का प्रचार कर सकती है और उग्र हो सकती थी लेकिन आपने यह रास्‍ता नहीं चुना. आप उनको कुछ भी समझाने की कोशिश करती लेकिन फिर भी उनके व्‍यवहार में कोई बदलाव नहीं आता. वह उतने ज्‍यादा स्‍मार्ट नहीं थे इसलिए वो आमिर खान से आगे किसी और का नाम नहीं ले सके.’

संध्‍या गोखले ने अपने पत्र में आगे लिखा,’ आपको उनसे पूछना चाहिए था कि अगर हम महिलाएं ‘मेरा शरीर, मेरी मर्जी’ में यकीन करते हैं तो फिर पॉर्नोग्रफ़ी रेग्युलेटरी लिमिट के भीतर रहकर क्यों नहीं हो सकती है? वह पत्रकार आपकी मौजूदगी को नकारने की कोशिश में था ओर उनमें स्‍त्री-द्वेष की भावना साफ-साफ नजर आ रही थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें