बहन अर्पिता की गोद-भराई में जमकर थिरके सलमान खान, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की गोदभराई की रस्‍म वेलेंटाइन डे के दिन हुई. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज शामिल हुए थे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी नवंबर 2014 में हुई थी. आपकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:19 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की गोदभराई की रस्‍म वेलेंटाइन डे के दिन हुई. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज शामिल हुए थे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी नवंबर 2014 में हुई थी.

आपकों बता दें कि सलमान का यह वीडियो अंग्रेजी वेबसाइट मिस मालिनी ने शेयर किया है. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, वहीदा रहमान, अनुष्का शर्मा, स्नेहा उलाल, एली अवराम, कबीर खान, रितेश देशमुख और जानेमाने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी पार्टी में मौजूद थे. इस पार्टी की कई तसवीरें खुद अर्पिता ने भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

/missmaliniblog/videos/vb.101827586822/10153920920161823/?type=3

सलमान के साथ सोहेल खान, सलीम खान, हेलन, सलमा खान, अलविरा समेत कई फैमिली मैंबर्स भी मौजूद थे. हालांकि इस पार्टी में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version