नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि अभिनेता आमिर खान को जल संरक्षण योजना का ब्रांड एंबेसेडर नहीं बनाया गया है. हाल ही में खबरें आ रही थी कि आमिर को महाराष्ट्र सरकार अपनी एक योजना के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाने का निर्णय लिया है. आपकों बता दें कि आमिर को ‘अतुल्य भारत अभियान से भी हटा दिया गया है.
हाल ही में असहिष्णुता पर बयान देने के बाद वे कई नेताओं और समर्थकों के निशाने पर आ गये थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिसंबर 2014 में जल संरक्षण को लेकर एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का मकसद राज्य को सूखे से बचाना है.
बीते दिनों केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया वीक’ की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिनर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें आमिर खान भी शामिल हुए थे. अभिनेता को जानीमानी ईकॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने भी अपने विज्ञापन से हटा दिया है.
दरअसल आमिर ने एक आयोजन में यहां कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने कहा था कि क्या उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए क्योंकि असुरक्षा के माहौल में उसे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय है. उनके इस बयान के बाद नेताओं से लेकर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज उनके खिलाफ खड़ी हो गई थी.