नया रिकॉर्ड: ”गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल होनेवाले पहले गीतकार बने समीर
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार समीर अनजान ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. उनका नाम सबसे ज्यादा गीत लिखने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल हो गया है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिये हैं. वो अभी भी बॉलीवुड में डटकर खड़े हैं और नये गाने लिख […]
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार समीर अनजान ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. उनका नाम सबसे ज्यादा गीत लिखने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में शामिल हो गया है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिये हैं. वो अभी भी बॉलीवुड में डटकर खड़े हैं और नये गाने लिख रहे हैं.
आपको बता दें कि अपने 30 साल के सफर में उन्होंने लगभग 650 फिल्मों में 4000 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं. समीर अनजान के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. दरअसल ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की किताब में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं थी लेकिन टीम ने मुबंई में रिसर्च के दौरान पाया कि समीर अनजान से सबसे ज्यादा गाने लिखे हैं.
इसके बाद गिनीज बुक में एक नई कैटेगरी बनाकर उनके नाम को शामिल किया गया. उन्होंने एक ही निर्माता के साथ भी सबसे ज्यादा गाने लिखे हैं. उन्होंने वासु भगनानी के साथ 25 फिल्मों में गाने लिखें हैं.