विन डीजल और कारसो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं : रणवीर सिंह
मंबई : एक्सएक्सएक्स-3 के सेट दीपिका पादुकोण के साथ नजर आये अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें एक्सएक्सएक्स-3 के निर्देशक डीजे कारसो और सह कलाकार विन डीजल से मिलकर मजा आया. दीपिका इस समय एक्सएक्सएक्स की तीसरी श्रंखला के लिए कनाडा के टोरंटो में शूटिंग कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले […]
मंबई : एक्सएक्सएक्स-3 के सेट दीपिका पादुकोण के साथ नजर आये अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें एक्सएक्सएक्स-3 के निर्देशक डीजे कारसो और सह कलाकार विन डीजल से मिलकर मजा आया. दीपिका इस समय एक्सएक्सएक्स की तीसरी श्रंखला के लिए कनाडा के टोरंटो में शूटिंग कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबरे आयी थीं कि रणवीर दीपिका के साथ अपना वेलेंटाइन मनाने गये हैं. बाद में करसो के साथ इन दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर आयीं.
निर्देशक करसो और डीजल से मिलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वे काफी मिलनसार है. ” वह यहां अभिनेत्री परणीति चोपडा के साथ जी सिने अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ के सह-कलाकार ने उनकी टांग खींचते हुये पूछा कि वह उनकी बहन प्रियंका चोपडा से नहीं मिले, जो इस समय टीवी शो ‘क्वांटिको’ की शूटिंग के लिए कनाडा में हैं.’ रणवीर ने जवाब दिया, ‘‘क्योंकि वह कनाडा के दूसरे इलाके में हैं, जिस पर परणीति चोपडा ने कहा, ‘‘तुम्हें एक विमान पकडकर वहां चले जाना चाहिए था.” रणवीर ने कहा कि , ‘‘वह बहुत व्यस्त थीं.” इस पर परिणीति हंस दी.