दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक प्रियंका : सिमरॉक

पणजी : हॉलीवुड के प्रसिद्ध मेकअप कलाकार डोनाल्ड सिमरॉक का कहना है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपडा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. सिमरॉक वर्तमान में मुंबई में बॉलीवुड हॉलीवुड इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी की कार्यशाला में भाग लेने आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रियंका चोपडा को लेकर दीवाना हूं. वह दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 9:26 AM

पणजी : हॉलीवुड के प्रसिद्ध मेकअप कलाकार डोनाल्ड सिमरॉक का कहना है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपडा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. सिमरॉक वर्तमान में मुंबई में बॉलीवुड हॉलीवुड इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी की कार्यशाला में भाग लेने आए हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रियंका चोपडा को लेकर दीवाना हूं. वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं.’ प्रियंका ने हाल ही में अमेरिकी टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ में अभिनय कर अंतरराष्ट्रीय पारी की शुरुआत की और इस साल का पीपल्स चॉइस पुरस्कार भी जीता. उन्हें यह पुरस्कार नई टीवी सीरीज में सबसे पसंदीदा कलाकार के लिए मिला.

सिमरॉक ने ‘क्वांटिको’ में उनके अभिनय की तारीफ की और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई. प्रियंका जल्‍द ही प्रकाश झा की आगामी फिल्‍म ‘जय गंगाजल’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म आगामी मार्च महीने में रिलीज होगी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.

Next Article

Exit mobile version