मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर ने हाल में रिलीज हुई ‘नीरजा’ में अपने काम से खुद को स्थापित किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार सीखना होगा.
निर्देशक राम माधवनी की यह फिल्म पैन एम विमान 73 के कराची में हाईजैक होने की घटना के ईद-गिर्द घूमती है. सोनम ने इसमें विमान परिचारिका नीरजा भनोट का किरदार निभाया है जो विमान के हाईजैक होने के समय अपने यात्रियों की जिंदगी के लिए लडती है.
जी सिने अवार्ड्स के दौरान अनिल ने कहा कि,’ दुनिया में हर बडा सितारा लगातार सीखता रहता है. वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री हो सकते हैं लेकिन उन्हें लगातार सीखना पडता है. यही स्थिति सोनम के भी साथ है. यह मायने नहीं रखता की उसकी अदाकारी को कितनी वाहवाही मिली और कोई उसके बारे में क्या कह रहा है.’
उन्होंने आगे कहा,’ उसके पास अभी और बेहतर करने के लिए है. एक अभिनेता हमेशा एक छात्र होता है और यह कला एक ज्ञान का समुद्र है. कोई भी इसे पूरी तरह नहीं सीख सकता.’