रणवीर सिंह को खुद के रुप में देखना चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश : द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ हाल ही में लॉन्च की गई. वहीं शत्रुघ्न की इच्छा है कि अगर उनकी इस बायोग्राफी पर कभी फिल्म बनती है तो उनके किरदार को अभिनेता रणवीर सिंह निभाये. आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन ने एक आयोजन […]
बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश : द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ हाल ही में लॉन्च की गई. वहीं शत्रुघ्न की इच्छा है कि अगर उनकी इस बायोग्राफी पर कभी फिल्म बनती है तो उनके किरदार को अभिनेता रणवीर सिंह निभाये. आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन ने एक आयोजन के दौरान उनकी इस बायोग्राफी को लॉन्च किया था.
शत्रुघ्न ने कहा,’ मुझे लगता है यह एक अच्छी कहानी है. यह लोगों को प्रेरित भी कर सकती है. इसमें रोमांस है मनोरंजन है. इसके अलावा भी बायोग्राफी में काफी कुछ है. अगर मेरी इस बायोग्राफी पर कभी हिंदी फिल्म बनती है तो रणवीर सिंह इसे निभा सकते हैं. या फिर मेरे बेटे लव-कुश, जो मेरे जैसे हैं.’
उन्होंने आगे बताया कि उनके कई ऐसे मित्र है जिन्होंने इस किताब को पढ़ना शुरु कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि खुद भी इसके दो-तीन पन्ने पढ़ चुके हैं इसके बाद वे इसे और आगे पढ़ने से खुद को रोक नहीं सके.