मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने घोषणा की है कि वह रोमांटिक फिल्म ‘फिल्लौरी’ का सह-निर्माण करेंगी और साथ ही इस फिल्म में अभिनय भी करेंगी. अनुष्का फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ इस फिल्म का सह-निर्माण करेंगी. वह इस फिल्म में गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा के साथ नजर आयेंगी.
माना जा रहा है कि यह फिल्म अलग तरह की प्रेम कहानी पर आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन अनशई लाल करेंगे. वह पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करेंगे. अभिनेत्री ने पिछले साल ‘एनएच 10′ के जरिये फिल्म निर्माण में कदम रखा था और यह फिल्म काफी सराही गयी थी. इस वर्ष अप्रैल में ‘फिल्लौरी’ की शूटिंग शुरु होगी.
अनुष्का इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में भी नजर आनेवाली हैं. फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्म में सलमान खान भी मुख्य भूमिका में होंगे. सलमान भी रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे.