दो दिन बाद जेल से रिहा होंगे संजय दत्‍त

पुणे : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त आगामी गुरुवार यानि 25 फरवरी को सुबह यरवदा जेल से रिहा हो जायेंगे. वे सुबह लगभग 9 बजे जेल से बाहर आयेंगे और इस दौरान उनके बच्‍चे, उनकी पत्‍नी मान्‍यता और उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍य उनकी अगवानी करेंगे. दत्त को 12 मार्च, 1993 में मुंबई विस्फोट मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 10:18 AM

पुणे : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त आगामी गुरुवार यानि 25 फरवरी को सुबह यरवदा जेल से रिहा हो जायेंगे. वे सुबह लगभग 9 बजे जेल से बाहर आयेंगे और इस दौरान उनके बच्‍चे, उनकी पत्‍नी मान्‍यता और उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍य उनकी अगवानी करेंगे.

दत्त को 12 मार्च, 1993 में मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल की सुनाई गई थी. दरअसल टाडा कोर्ट ने संजय दत्‍त को छह साल की सजा सुनाई थी. लेकिन सजा के पहले वे 18 महीने की सजा काट चुके थे, इसलिये सुप्रिम कोर्ट ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर

नाम जाहिर न करने के अनुरोध के साथ एक अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से दत्त परिवार की ओर से प्रस्तावित एक छोटे स्वागत समारोह के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसका कारण दत्त के तमाम प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों के वहां मौजूद रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version