#SanjayDutt : मां को श्रद्धांजलि देने के बाद घर पहुंचे संजय दत्‍त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त पांच साल की सजा पूरी करने के बार आज यरवदा जेल से रिहा हो गये हैं. संजय मुंबई आकर सबसे पहले पत्‍नी मान्‍यता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गये, इसके बाद वे अपनी मां नरगिस दत्‍त को श्रद्धांजलिदेने मरीना लाइन स्थित बड़ा कब्रिस्‍तान गये. अब वे पाले हिल स्थित अपने घर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 10:00 AM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त पांच साल की सजा पूरी करने के बार आज यरवदा जेल से रिहा हो गये हैं. संजय मुंबई आकर सबसे पहले पत्‍नी मान्‍यता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गये, इसके बाद वे अपनी मां नरगिस दत्‍त को श्रद्धांजलिदेने मरीना लाइन स्थित बड़ा कब्रिस्‍तान गये. अब वे पाले हिल स्थित अपने घर पहुंच गये हैं.

दत्‍त मुंबई सीरियल धमाकों में अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे. उन्‍हें उनके जेल में अच्‍छे व्‍यवहार के कारण 105 दिन पहले रिहा कर दिया गया. जेल के बाहर उनकी पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त, निर्देशक राजकुमार हिरानी, उनके कुछ दोस्त और काफी संख्‍या में उनके प्रशंसक भी बाहर खड़े थे.

जेल से बाहर आने के बाद दत्‍त ने पीछे मुड़कर यरवदा जेल को सलाम किया और व्हाइट एसयूवी में बैठकर पुणे एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गये. यहां से वे सीधे मुंबई जायेंगे. पुणे एयरपोर्ट पर उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,’ फैंस की वजह से मैं यहां हूं. दोस्‍तों! आजादी की राह इतनी आसान नहीं थी.’

वहीं उनकी बहन प्रिया दत्‍त का कहना है कि,’ 23 साल का इंतजार खत्‍म हुआ.’ दत्‍त मुबंई पहुंचकर सिद्धिविनायक मंदिर जायेंगे और फिर अपनी मां नरगिस दत्‍त को श्रद्धाजंलि देने बड़ा कब्रिस्‍तान जायेंगे. मुबंई में हुए 1993 में बम धमाकों के बाद संजय दत्त बिना लाइसेंसी हथियार के साथ उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था. संजय ने अपनी सजा पुणे के यरवदा जेल में काटी. संजय दत्त के स्वागत में उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.

संजय दत्‍त की रिहाई की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. संजय के एक प्रशंसक ने इस मौके पर अपने होटल में एक शानदार डिश ‘चिकन संजु बाबा’ फ्री में परोसने की ठानी है. कारावास के दौरान संजय दत्त ने पेपर बैग, बांस की टोकरिया आदि बनाने का काम भी किया.

Next Article

Exit mobile version