9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy B”Day: जानें शाहिद कपूर के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना 35वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. यह जन्‍मदिन उनके लिए और खास होगा क्‍योंकि उनके इस बर्थडे पर उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत भी उनके साथ होंगी. शाहिद ने खुद को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक्‍टिंग से के साथ-साथ उन्‍होंने दर्शकों को अपने डांस से […]

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना 35वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. यह जन्‍मदिन उनके लिए और खास होगा क्‍योंकि उनके इस बर्थडे पर उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत भी उनके साथ होंगी. शाहिद ने खुद को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक्‍टिंग से के साथ-साथ उन्‍होंने दर्शकों को अपने डांस से भी हैरान किया. वे अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे. जानें उनके जीवन से जुड़ी 10 दिलचस्‍प बातें…

1. शाहिद का जन्‍म 25 फरवरी 1981 को दिल्‍ली में हुआ था. उनके पिता पंकज कपूर एक जानेमाने अभिनेता और मां नीलिमा अजीम एक जानीमानी टीवी अभिनेत्री हैं. जब शाहिद 3 साल के थे उसी समय उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.

2. शाहिद के पिता पंकज कपूर ने मुबंई आकर अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से विवाह कर लिया था. वहीं उनकी मां नीलिमा ने अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और वर्ष 2001 में दोनों का तलाक हो गया.

3. बचपन से ही शाहिद की जिदंगी इस तरह उथल-पुथल रही. शाहिद ने दिल्‍ली के ज्ञानभारती स्‍कूल, मुबंई के राजहंस कॉलेज और मुबंई के मीठीबाई कॉलेज से तीन साल की पढ़ाई की.

4. शाहिद को बचपन से ही डांस में बेहद रुचि थी. उन्‍होंने 15 साल की उम्र में ही श्‍यामक डावर का डांस इंस्‍टीट्यूट ज्‍वाइन कर लिया था. डांस करने के दौरान ही उन्‍हें फिल्‍मों में काम करने का मौका मिला और उन्‍होंने ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रुप में काम किया.

5. शाहिद ने वर्ष 2003 में फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनके चार्मिंग किरदार को दर्शकों ने पसंद किया और उन्‍हें ‘बेस्‍ट डेब्‍यू एक्‍टर’ का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. फिल्‍म में अमृता राव भी मुख्‍य भूमिका में थे.

6. इसके बाद उन्‍होंने ‘दिल मांगे मोर’, ‘फिदा’ और ‘दीवाने हुए पागल’ जैसी कई फिल्‍मों में काम किया. यह फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया.

7. वर्ष 2009 में उन्‍होंने सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘विवाह’ काम किया. यह फिल्‍म उनके करियर कर सुपरहिट फिल्‍म साबित हुई. इसके बाद उन्‍होंने ‘जब वी मेट’, ‘आर राजकुमार’ और ‘हैदर’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. ‘हैदर’ के लिए उनकी खूब तारीफें हुई थी .

8. उन्‍होंने वर्ष 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. मीरा का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं रहा है. हाल ही में खबरें ऐसी भी आ रही थी कि मीरा प्रेगनेंट हैं और शाहिद जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. दोनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और दोनों कई तसवीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं.

9. उनका नाम कई अभिनेत्रि‍ यों के साथ भी जुड़ा जिसमें करीना कपूर, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा और अमृता राव के साथ जुड़ चुका है. करीना के साथ तो यहां तक खबरें आई थी कि दोनों शादी कर सकते हैं. विद्या के साथ भी उनकी कुछ ऐसी ही अफवाहें उड़ी थी.

10. इनदिनों वे आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में उनके साथ कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. इसके अलावावे आलिया भट्ट और करीना कपूर के सा‍थ फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें