बिग बी के दीवाने हैं क्रिस गेल, गिफ्ट में भेजा बैट

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दीवाने देश में नहीं विदेशों में भी भरे पड़े हैं. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के मास्टर स्ट्राइकर क्रिस गेल भी उनके दीवाने हैं. अगर नहीं, तो आपके लिए खुशखबरी है कि क्रिस गेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 4:01 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दीवाने देश में नहीं विदेशों में भी भरे पड़े हैं. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के मास्टर स्ट्राइकर क्रिस गेल भी उनके दीवाने हैं. अगर नहीं, तो आपके लिए खुशखबरी है कि क्रिस गेल अमिताभ के दीवाने हैं और उन्होंने अमिताभ को एक बैट भेजा है. इस बैट पर क्रिस गेल ने अपने हस्ताक्षर किये हैं.

अमिताभ ने फेसबुक पर इस बैट के साथ अपनी तसवीर पोस्ट की है. अमिताभ ने लिखा है, मुझे नहीं पता था कि वे मेरी फिल्मों के दीवाने हैं. उनके इस अद्‌भुत गिफ्ट को पाकर मैं अभिभूत हो गया हूं.गौरतलब है कि क्रिस गेल भले ही वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर हों, लेकिन भारत में उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है.

गेल को सिक्सर किंग भी कहा जाता है. पिछले दिनों बिग बैश लीग के दौरान अपने खेल और बयान के कारण वे चर्चा में थे. उन्होंने एक टीवी एंकर से यह कह दिया था कि मैच के बाद साथ में ड्रिंक्स पर चले. गेल के इस बर्ताव के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version