फिल्म "दबंग" से अभिनय करियर का आगाज करने वाली सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों ख्यालों में डूबीं हुई है. सोनाक्षी इन दिनों फिल्म "एक्शन जैक्सन" शूटिंग कर रही है. अपनी मारधाड से भरपूर फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार सोनाक्षी कहते है कि इस समय उनके दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं. वह अपना काम शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस बारे में अपने विचार साझा करने के लिए उन्होंने टि्वटर को चुना.
सोनाक्षी ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "एक्शन जैक्सन’ के लिए पूरी तरह तैयार हूं. आज चिंतन के मूड में हूं..इसलिए मेरे दिमाग में बहुत-सी चीजें घूम रही हैं. अधिकांश मेरे प्रतिकूल हैं." प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, यामी गौतम और कुनाल रॉय कपूर हैं. फिल्म अगले वर्ष 11 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.