नाराज हैं जूनियर बच्चन
बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन के अनुसार फिल्म धूम 3 के असली नायक वे हैं. यशराज बैनर तले बनी फिल्म धूम 3 के प्रोमो में आमिर को अधिक महत्व दिये जाने से वे कुछ नाराज हैं. आमिर ने कहा है कि वह धूम 3 में हमेशा खास हैं और रहेंगे. फिर चाहे लोग जो […]
बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन के अनुसार फिल्म धूम 3 के असली नायक वे हैं. यशराज बैनर तले बनी फिल्म धूम 3 के प्रोमो में आमिर को अधिक महत्व दिये जाने से वे कुछ नाराज हैं. आमिर ने कहा है कि वह धूम 3 में हमेशा खास हैं और रहेंगे. फिर चाहे लोग जो भी कहें. उन्होंने कहा कि जय और अली के बिना धूम सीरिज का कोई महत्व नहीं है.