इमरान को सहारा देंगे आमिर खान
भांजे इमरान खान की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क रही हैं उससे मामा आमिर खान का चिंतित होना वाजिब है. अब तक आमिर ने इमरान के करियर में दखल नहीं दिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि वे इमरान के गिरते करियर को संभालने के लिए रणनीति बनायें. एक इंटरव्यू […]
भांजे इमरान खान की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क रही हैं उससे मामा आमिर खान का चिंतित होना वाजिब है. अब तक आमिर ने इमरान के करियर में दखल नहीं दिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि वे इमरान के गिरते करियर को संभालने के लिए रणनीति बनायें.
एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा है, वे इमरान का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं ताकि वे खराब दौर से उबर जाएं. इमरान को ऑफर की जा रही स्क्रिप्ट के साथ-साथ आमिर इस बात में भी रुचि लेंगे कि फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है. हालांकि इमरान ने भी आमिर की राह पर चलने की पुरजोर कोशिश की, अलग किस्म के रोल और फिल्में चुनीं, पर बात नहीं बनी.