शत्रु बोले, संजय दत्त को गांधीगिरी का अनुसरण करना चाहिए

मुंबई : अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा राहत महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय ‘‘पारिवारिक दोस्त” संजय दत्त जेल से बाहर आ गये हैं. सिन्हा ने कहा कि 25 फरवरी को जेल की सजा काटकर घर लौटे दत्त को अपनी 2006 की फिल्म ‘‘लगे रहो मुन्नाभाई” की तरह गांधीगिरी का अनुसरण करना चाहिए. सिन्हा ने ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 8:49 PM

मुंबई : अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा राहत महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय ‘‘पारिवारिक दोस्त” संजय दत्त जेल से बाहर आ गये हैं. सिन्हा ने कहा कि 25 फरवरी को जेल की सजा काटकर घर लौटे दत्त को अपनी 2006 की फिल्म ‘‘लगे रहो मुन्नाभाई” की तरह गांधीगिरी का अनुसरण करना चाहिए.

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘‘संजय दत्त को अब गांधीगिरी का अनुसरण करना चाहिए जैसी उन्होंने मुन्नाई भाई एमबीबीएस में बताई थी. उनके परिवार और दोस्तों के लिए खुश हूं जिन्होंने उनकी रिहाई का इंतजार किया.” उन्होंने कहा, ‘‘प्रिय पारिवारिक दोस्त संजय की रिहाई से राहत मिली है.
सच्चे भारतीय और पक्के राष्ट्रवादी दिवंगत एवं महान सुनील दत्त के लिए खुश महसूस कर रहा हूं.” संजय को एक एके 56 राइफल अवैध रुप से रखने और इसे नष्ट करने के लिए छह साल की सजा दी गई थी. बाद में उच्चतम न्यायालय ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version