जानें हॉलीवुड फिल्म के निर्देशन को लेकर क्या बोले प्रकाश झा ?
मुंबई : फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि भारत की जडों से जुडी हॉलीवुड फिल्म को निर्देशित करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है.‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ जैसी सामाजिक-राजनीति विषय प्रधान फिल्में बनाने वाले झा का मानना है कि ऐसे क्षेत्र के बारे में फिल्म बनाना थोडा मुश्किल होता है जिससे आपका बहुत ज्यादा […]
मुंबई : फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि भारत की जडों से जुडी हॉलीवुड फिल्म को निर्देशित करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है.‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ जैसी सामाजिक-राजनीति विषय प्रधान फिल्में बनाने वाले झा का मानना है कि ऐसे क्षेत्र के बारे में फिल्म बनाना थोडा मुश्किल होता है जिससे आपका बहुत ज्यादा जुडाव नहीं है.
झा ने कहा, ‘मेरी फिल्में यहीं (भारत) से जुडी हैं. तो किसी को मुझे ऐसी पटकथा देनी होगी जिसमें मैं सहज महसूस करुं. मेरे लिए किसी और क्षेत्र की पटकथा लिखना मुश्किल काम है. अगर हॉलीवुड की ऐसी कोई पटकथा सामने आती है जो भारत से जुडी हुई हो तो मैं जरुर उसे बनाउंगा.’
निर्देशक ने कहा कि यदि कहानी के चरित्र उपमहाद्वीप से जुडे हुए हों तो उनके लिए ऐसी पटकथा पर काम करना आसान हो जाता है, बजाय इसके कि कहानी के मूल में अमेरिका हो. झा की आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ है जिसमें प्रियंका चोपडा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह फिल्म चार मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका ने एक दमदार महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.