माधुरी ने कहा, काम से अधिक महत्वपूर्ण परिवार है
मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार उनके काम से अधिक महत्वपूर्ण है.डा. श्रीरामनेने से विवाह के बाद अमेरिका में बस जाने के बाद माधुरी 2011 में अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आई थीं. माधुरी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मुझेयहां रहना पसंद है. […]
मुंबई: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार उनके काम से अधिक महत्वपूर्ण है.डा. श्रीरामनेने से विवाह के बाद अमेरिका में बस जाने के बाद माधुरी 2011 में अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आई थीं.
माधुरी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मुझेयहां रहना पसंद है. मैं यहां बड़ी हुई हूं इसलिए मेरे लिए यह घर लौटने की तरह है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए परिवार महत्वपूर्ण है, यह मेरी प्राथमिकता है. यदि मुझेमेरे बच्चों के स्कूल में किसी समारोह में भाग लेना है तो मैं पहले वहां जाउंगी.मुझेलगता है कि हर कामकाजी महिला को समय का प्रबंधन करना होता है. आपको परिवार को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होती है.’’ माधुरी की फिल्म ‘डेढ इश्किया’ रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ नसीरद्दीन शाह हैं