एक राज के इर्द -गिर्द घूमती धूम 3

।।उर्मिला कोरी।। फिल्म रिव्यू : धूम 3कलाकार : आमिर खान, कट्रीना कैफ, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चननिर्देशक : विजय आचार्यरेटिंग : 2.5 स्टार आमिर खान ने अपनी बातचीत में साफ किया था कि धूम 3 उनकी अब तक निभाई गयी सारी फिल्मों में अलग होगी और उनके लिए कठिन भी होगी. उनकी वह कठिनाई फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:35 PM

।।उर्मिला कोरी।।

फिल्म रिव्यू : धूम 3
कलाकार : आमिर खान, कट्रीना कैफ, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन

निर्देशक : विजय आचार्य

रेटिंग : 2.5 स्टार

आमिर खान ने अपनी बातचीत में साफ किया था कि धूम 3 उनकी अब तक निभाई गयी सारी फिल्मों में अलग होगी और उनके लिए कठिन भी होगी. उनकी वह कठिनाई फिल्म में साफ नजर आ रही है. उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कुछ अलग करने की कोशिश की है. लेकिन फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष फिल्म की कहानी है. फिल्म में बाप और बेटे और उनकी मौत की बदले की कहानी है. यहां चोर चोरी किसी मकसद से करता है न कि शौक से और न ही पैसों की लालच में. सर्कस की दुनिया में जीता है और उसका एक सीक्रेट है, जिसे उसने दुनिया से छुपा रखा है और इसलिए वह कामयाब है.

दर्शक को भी वह सीक्रेट थियेटर हॉल तक जाने के बाद ही देखने का मौका मिलेगा. फिल्म की कहानी में इस बार भावनात्मक जुड़ाव भी है. जय और अली की जोड़ी इस बार भी चोर को पकड़ने आती है. लेकिन वह खुद चकमा खा जाती है. चूंकि आमिर यानी साहिल सर्कस करते हैं और सर्कस में हमेशा एक की दिखाई और हाथों की सफाई मायने रखती है. फिल्म का मुख्य थीम यही है कि ऑडियंस सोचती है कि जीत उसकी हुई है, जबकि जीतते सर्कस वाले हैं. ट्रिक के माध्यम से क्या क्या करतब दिखाये जा सकते हैं. धूम 3 की यही खासियत है.

हर सर्कस का अपना सीक्रेट होता है और धूम में भी सीक्रेट है. बेहतर हो कि दर्शक उसे खुद देख कर जानें. कट्रीना कैफ के लिए फिल्म में कुछ भी खास करने के लिए नहीं था. उन्हें यह फिल्म चुननी ही नहीं चाहिए थी. उन्हें गिने चुने दृश्य मिले हैं. जबकि धूम की अन्य सीरीज में धूम गर्ल की कहानी में अहम भूमिका होती थी. कहानी में अभिनेत्री को कहीं से भी महत्व नहीं दिया गया है. अभिषेक और उदय ने बेहतरीन अभिनय किया है. लेकिन फिल्म में आमिर खान हर तरफ नजर आये हैं. आमिर खान के फैन को फिल्म पसंद आयेगी.

Next Article

Exit mobile version