मुंबई : पाकिस्तान में ‘नीरजा’ के अब तक रिलीज नहीं होने पर निराशा जाहिर करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि इसके पीछे सियासत एक वजह हो सकती है. ‘भाग मिल्खा भाग’ की अभिनेत्री के मुताबिक, उनकी सारी फिल्मों ने पाकिस्तान मंे अच्छी कमाई की है लेकिन ‘नीरजा’ अब तक वहां नहीं दिखाई जा रही है.
सोनम ने कहा, ‘मेरे ख्याल से यह सिर्फ राजनीति है. मेरा मानना है कि कला और खेल में सियासत के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. और उस मामले में यह दुर्भाग्यपूर्ण है…वह हो रही है. मैं पाकिस्तान में इसे रिलीज होने का कारण नहीं समझी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है कि वहां (पाकिस्तान) में औपचारिक तौर पर अब तक फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. मुझे मालूम चला है कि लोग पाइरेटिड प्रतियों से फिल्म देख रहे हैं जो दुखद है. मैं निराश हूं.’ वरिष्ठ अदाकारा, शबाना आजमी भी यह नहीं समझ पा रही हैं कि यह फिल्म क्यों अब तक पडोसी देश में रिलीज नहीं की गई है.
फिल्म में नीरजा की बहादुर मां की भूमिका निभाने वाली शबाना ने कहा, ‘यह दुखद है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी है. मुझे उम्मीद है यह वहां (पाकिस्तान में) रिलीज होगी. हमें बताया गया है कि फिल्म को वहां रिलीज करने की प्रक्रिया जा रही है.’