…अब बांग्लादेशी निर्देशक की फिल्म ”No Bed Of Roses” में काम करेंगे इरफान

मुंबई : अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान जाने माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारुकी के निर्देशन में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्माण बंगाली और अंग्रेजी में किया जायेगा. बंगाली में यह फिल्म ‘डूब’ शीर्षक से बनेगी. कोलकाता की एस्के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 3:06 PM

मुंबई : अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान जाने माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारुकी के निर्देशन में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्माण बंगाली और अंग्रेजी में किया जायेगा.

बंगाली में यह फिल्म ‘डूब’ शीर्षक से बनेगी. कोलकाता की एस्के मूवीज और बांग्लादेश का जैज मल्टीमीडिया इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इरफान की फिल्म निर्माण कंपनी आईके इसका सह-निर्माण करेगी. इशान नायर की ‘काश’ के बाद ये बतौर निर्माता उनकी दूसरी फिल्म होगी.

खान के अलावा फिल्म में बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत इमरोज तिशा नजर आयेंगी. वह फारुकी की अन्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस महीने की आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगी.

Next Article

Exit mobile version