परिवार है मेरी प्राथमिकता : माधुरी
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार उनके काम से अधिक महत्वपूर्ण है. डॉ श्रीराम नेने से विवाह के बाद अमेरिका में बस जाने के बाद माधुरी2011में अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आयी थीं. माधुरी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा,मुझे यहां रहना पसंद है. मैं यहां […]
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार उनके काम से अधिक महत्वपूर्ण है. डॉ श्रीराम नेने से विवाह के बाद अमेरिका में बस जाने के बाद माधुरी2011में अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आयी थीं. माधुरी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा,मुझे यहां रहना पसंद है. मैं यहां बड़ी हुई हूं इसलिए मेरे लिए यह घर लौटने की तरह है. उन्होंने कहा,मेरे लिए परिवार महत्वपूर्ण है,यह मेरी प्राथमिकता है.
यदि मुझे मेरे बच्चों के स्कूल में किसी समारोह में भाग लेना है तो मैं पहले वहां जाऊंगी. मुझे लगता है कि हर कामकाजी महिला को समय का प्रबंधन करना होता है. आपको परिवार को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होती है. माधुरी की फिल्म "डेढ़ इश्किया" रिलीज होने वाली है जिसमें उनके अपोजिट साथ नसीरुद्दीन शाह हैं.